नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय महामंत्री के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया बुधवार को संपन्न हुई। एबीवीपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर प्रो. (डॉ.) रघुराज किशोर तिवारी को नव निर्वाचित किया गया। राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर डॉ वीरेन्द्र सिंह सोलंकी पुनर्निर्वाचित हुए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय महामंत्री के निर्वाचन प्रक्रिया के चुनाव अधिकारी एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद में विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो. (डॉ.) मासाड़ी बापूराव ने निर्वाचन परिणामों को घोषित करते हुए बताया है कि दोनों पदाधिकारी, उत्तराखंड के देहरादून में 28, 29 तथा 30 नवंबर को आयोजित होने ज...