बांका, अगस्त 8 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। प्रखड के भूरना पंचायत अन्तर्गत प्रो.म.विधालय बाबुडीह का हाल बुरा है इस विधालय में कक्षा संचालन के लिए छह वग कक्ष है । लेकिन बरसात में तीन कमरों के छत से पानी टपकता है।जिससे छात्रों को पठन पाठन करने में धोर परेशानी का सामना करना पड़ता है।इतना ही नहीं इस विधालय का धेराबदी भी नहीं हुई है।आम लोग विधालय के बीचों बीच ट्रेक्टर और जेसीबी का परिचालन करते हैं।जिससे कभी भी कोई बड़ी धटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता।विधालय मे कूल नामांकित छात्र छात्राओं की संख्या 222है।इस संबंध में विधालय प्रधान दिलीप कुमार झा ने जानकारी देते हूए बताया कि यहां बच्चों की उपस्थिति ठीक है। लेकिन विधालय में चारदिवारी नहीं रहने से आम लोगों द्धारा ट्रेक्टर एवं जेसीबी तेज गति से विद्यालय परिसर से गुजरना किसी बड़े हादसे को निमंत्र...