मेरठ, अक्टूबर 19 -- सीसीएसयू कैंपस में जारी सर सैयद समारोह शनिवार को संपन्न हो गया। साहित्यिक सेवाओं के लिए प्रो फारूक बख्शी और जागरुक नागरिक एसोसिएशन से राजेश भारती को इस वर्ष का सर सैयद राष्ट्रीय पुरस्कार दिया। प्रो.दिनेश कुमार ने कहा कि सर सैयद ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। प्रो.आराधना गुप्ता ने कहा हम सभ्यता और शिक्षा से उतना नहीं सीख सकते, जितना हम अपने बुजुर्गों से सीख सकते हैं। शाम चार बजे पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। डॉ.इरशाद स्यानवी व डॉ.अलका वशिष्ठ ने पुरस्कार विजेताओं का परिचय दिया। जागरुक नागरिक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश भारती, प्रो.असलम जमशेदपुरी ने अपने विचार रखे। अध्यक्षता डीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो.बीएस यादव ने की। प्रतियोगिता में ग्रुप ए में हुसैनी बेगम उर्दू मीडियम मॉडल स्कूल से मेफी ने प्रथम, हैदर पब...