मेरठ, जुलाई 1 -- सुभारती विवि में प्रो.प्रमोद कुमार शर्मा नए कुलपति नियुक्त किए गए हैं। कार्यकाल पूरा होने पर सोमवार को कुलपति मेजर जनरल डॉ.जीके थपलियाल को विदाई दी गई। सत्यजीत-रे प्रेक्षागृह में समारोह का शुभारंभ सेवानिवृत्त कुलपति मेजर जनरल डॉ.जीके थपलियाल, नवनियुक्त कुलपति प्रो.प्रमोद कुमार शर्मा, सुभारती समूह संस्थापक डॉ.अतुल कृष्ण, कुलाधिपति डॉ.स्तुति नारायण कक्कड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज, कार्यकारी अधिकारी डॉ.कृष्णा मूर्ति ने किया। कुलसचिव एम याकूब ने प्रो.प्रमोद कुमार शर्मा का स्वागत किया। डॉ.थपलियाल ने कहा सुभारती की विचारधारा देश को सशक्त बनाएगी। विवि स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र को समर्पित होकर कार्य कर रहा है। संस्थापक डॉ.अतुल कृष्ण ने डॉ.थपलियाल को विदाई देते हुए कहा उनके नेतृत्व में विवि ने ...