देवरिया, सितम्बर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। बाबा राघवदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इकाई शिक्षक संघ का चुनाव शुक्रवार को चुनाव अधिकारी प्रो. हरि शंकर गोविंद राव व पर्यवेक्षक प्रो. सुबाष चंद के देख- रेख में हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर दो शिक्षक प्रो.एम.आर. पी. सिंह व डॉ. अवधेश कुमार यादव को संयुक्त रूप से चुना गया। चुनाव प्रक्रिया शुक्रवार को हुई, जिसमें बराबर मत हासिल होने के कारण दोनों प्रत्याशियों को संयुक्त रूप से अध्यक्ष चुना गया। जबकि शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष पद पर डॉ. हृदय कुमार को, महामंत्री पद पर डॉ. विजय कुमार पाल को, सयुक्त मंत्री पद पर डॉ. शुभम मिश्र को , कोषाध्यक्ष डॉ. विनय राजोड़िया को एवं गुआक्टा प्रतिनिधि डॉ.शिशिर पांडेय को निर्विरोध चुना गया। चुनाव के दौरान सहायक चुनावधिकारी प्रो. संजय कुमार,डॉ अमरनाथ, वरिष्ठ शिक्षक प्रो. ...