नोएडा, अगस्त 16 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में चल रही उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग के 10वें दिन दो मैच का आयोजन हुआ। पहले मैच में मुजफ्फरनगर लायंस और दूसरे मैच में गोरखपुर जाएंट्स ने जीत हासिल की। इस लीग में आज यानी रविवार से क्वालीफायर और एलिमिनेटर के मुकाबले होंगे। पहले मैच में मुजफ्फरनगर लायंस के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया और मैच के तीनों सेट 21-17,21-15 और 21-19 से अपने नाम किए और लखनऊ टाइगर्स को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से पराजित किया। वहीं दूसरे मैच में गोरखपुर जाएंट्स ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच के तीनों सेट 21-20,21-16 और 21-15 से अपने नाम किए और नोएडा थंडर्स को 3-0 से पराजित किया। बता दें कि सात अगस्त से शुरू हुई इस प्रो वॉलीबॉल लीग में हिस्सा ले रहीं कुल आठ टीमों के बीच पिछले 10 दिनों...