नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- रियलमी ने इंडियन मार्केट में अपने नए फोन को लॉन्च किया है। कंपनी के इस लेटेस्ट डिवाइस का नाम Realme 15x है। फोन तीन वेरिएंट 6जीबी + 128जीबी, 8जीबी + 128जीबी और 8जीबी + 256जीबी में आता है। फोन की शुरुआती कीमत ऑफर्स के साथ 15999 रुपये है। फोन सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इसे आप फ्लिपकार्ट के साथ कंपनी के ऑफिशियल ई-स्टोर से खरीद सकते हैं। फोन 10जीबी तक की डाइमैनिक रैम को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 7000mAh की बैटरी मिलेगी। इसमें आपको IP69 प्रो लेवल वॉटरप्रूफिंग भी मिलेगी। फोन तीन कलर ऑप्शन एक्वा ब्लू, मरीन ब्लू और मरीन रेड कलर ऑप्शन में आता है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।रियलमी 15x के फीचर और स्पेसिफिकेशन (खबर अपडेट हो रही है.)

हिंद...