टिहरी, जुलाई 11 -- हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं आधारभूत संरचना की विकास योजनाओं के लिए समिति गठित की गई है। समिति के अध्यक्ष के रूप में एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के निदेशक प्रो एए बौड़ाई को नामित किया गया है । एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय ने समग्र योजना एवं सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विश्वविद्यालय योजना एवं विकास समिति का गठन किया है। इस समिति का उद्देश्य विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं आधारभूत संरचना की विकास के लिए योजनाएं तैयार करना, उन्हें क्रियान्वित करना एवं उनकी निगरानी करना है। समिति के अध्यक्ष के रूप में परिसर बादशाहीथौल के निदेशक प्रो एए बौड़ाई को नामित किया गया है। जबकि समिति के सदस्य के रूप में प्रो प्रभाकर बडोनी, प्रो मोनिका गुप्ता, प्रो महेंद्र बाबू, डा विज...