पिथौरागढ़, अगस्त 29 -- पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जनपद के प्रत्येक गांव व तोकों से प्रो बोनो अधिकार मित्रों को जोड़कर उन्हें प्रशिक्षण दिया है। विधिक की और से जनपद के 1600 गांवों व तोकों के 1600 प्रो बोनो अधिकार मित्रों को जोड़ा गया है। इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी ने ऑनलाईन गूगल मीट एप के माध्यम से प्रो बोनो अधिकार मित्रों को प्रशिक्षण दिया। जिसमें अधिकार मित्रों को विधिक की कार्य संरचना,निःशुल्क काउंसलिग, मिडिएशन,न्यायालय में पैरवी के लिए निःशुल्क पैनल अधिवक्ता,नालसा के और से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व नालसा हैल्प लाइन नम्बर के बारे में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...