टिहरी, सितम्बर 14 -- केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर की ओर से इस बार श्री रघुनाथ कीर्ति हिंदी सेवा सम्मान प्रसिद्ध साहित्यकार प्रो दिनेश चमोला 'शैलेश को प्रदान किया गया। प्रो चमोला हिंदी की विभिन्न विधाओं पर सौ से अधिक पुस्तकों की रचना कर चुके हैं। डॉ चमोला को यह पुरस्कार प्रसिद्ध कवि धर्मेंद्र उनियाल, परिसर की सह निदेशिका प्रो चंद्रकला आर कोंडी, हिंदी पखवाड़ा संयोजक डा वीरेंद्र सिंह बर्त्वाल, सह संयोजक पायल पाठक द्वारा दिया गया। इस मौके पर प्रो चमोला ने कहा कि जिस माटी में उनका जन्म हुआ उसी में इतने बड़े सम्मान को पाकर वह गौरवान्वित हैं। साहित्यिक प्रतिभाओं की पहचान करने व उन्हें आगे बढ़ाने में ऐसे गरिमामय सम्मानों की महति भूमिका होती है। साहित्य साधक को यद्यपि किसी पुरस्कार की लालसा नहीं होती, परंतु यदि रघुनाथ की...