अलीगढ़, जुलाई 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कबड्डी का संग्राम युवाओं के नाम थींम पर आधारित श्री शेखर सर्राफ फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग सीजन चार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बुधवार को समृद्धि टाउनशिप में आयोजित बैठक अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय पारंपरिक खेल कबड्डी को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से इस वर्ष भी प्रो कबड्डी लीग का आयोजन किया जाएगा। विगत तीन सीजन की अपार सफलता भव्य बनाने की योजना है। टीम चयन हेतु ट्रायल पांच अगस्त को जयपुरिया स्कूल आगरा रोड अलीगढ़ में आयोजित किए जाएंगे। पंजीकरण पांच अगस्त को प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक आयोजन स्थल पर निःशुल्क किया जाएगा। ट्रायल में अलीगढ़ जनपद का कोई भी बालक जिसका वजन 75 किलोग्राम से कम हो भाग ले सकता है। प्रतिभागियों को आ...