मुंगेर, जून 5 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को मुख्यालय स्थित बीआरएम कॉलेज में वरीयतम शिक्षक प्रो कंचन गुप्ता को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया है। गौरतलब है कि कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य रहे प्रो. अजीत कुमार ठाकुर 31 मई को सेवानिवृत्त हो गए। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कालेज की वरीयतम प्राध्यापक प्रो. कंचन गुप्ता को कालेज का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया है। इस संबंध में कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बुधवार को अधिसूचना प्रकाशित कर दिया है। इसके अनुसार कुलपति ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के माध्यम से प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कालेज की वरीयतम प्राध्यापक प्रो. कंचन गुप्ता को अगले आदेश तक के लिए कालेज का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया है। वह कालेज के...