गोरखपुर, नवम्बर 17 -- गोरखपुर, निज संवाददाता डीडीयू के मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर और मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उच्च शिक्षा में एआई का उपयोग पर मंगलवार को शॉर्ट टर्म प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। इस प्रोग्राम में एआई के उपयोग, मुद्दे, चुनौतियां एवं संभावनाएं विषय को शामिल किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन मंगलवार सुबह 10 बजे से ऑनलाइन मोड में आरंभ होगा। कार्यक्रम की संरक्षिका कुलपति प्रो. पूनम टंडन होंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर एमेरिटस प्रो. आनंद प्रकाश होंगे, जो अपने विशेषज्ञ वक्तव्य में उच्च शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के बदलते स्वरूप और इसके शैक्षिक प्रभावों पर प्रकाश डालेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...