बेगुसराय, मई 22 -- बछवाड़ा। नारेपुर आदर्श मध्य विद्यालय में गुरुवार को 9 से 14 आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए प्रोस्टेट कैंसर से बचाव को लेकर एचपीवी टीकाकरण अभियान चलाया गया। अभियान की शुरुआत डीआईओ गोपाल मिश्रा ने किया। मौके पर डीआईओ ने कहा कि फल, सब्जी व साबुत अनाज का उपयोग करने से प्रोस्टेट कैंसर की संभावनाएं काफी कम हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि भारत में महिलाओं के प्रोस्टेट कैंसर से बचाव के लिए बिहार देश में पहला राज्य है, जहां इस तरह के टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान किशोरियों को इस संक्रामक बीमारी से निजात दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...