लखनऊ, सितम्बर 7 -- कैंसर की दूसरी दवाएं फेल होने पर दी जाती है न्यूक्लीयर थेरेपी केजीएमयू के न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग का दूसरा स्थापना दिवस समारोह लखनऊ, संवाददाता। प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। ऐसे प्रोस्टेट कैंसर के मरीज जिन पर सामान्य दवाएं काम नहीं करती हैं उनमें न्यूक्लीयर थेरेपी संजीवनी है। थेरेपी की दो से तीन डोज से कैंसर हारने लगता है। यह जानकारी केजीएमयू न्यूक्लीयर मेडिसिन विभाग के डॉ. प्रकाश सिंह ने दी। न्यूक्लीयर मेडिसिन विभाग का दूसरा स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मना। शताब्दी दो के सभागार में हुए समारोह में न्यूक्लीयर मेडिसिन विभाग के डॉ. प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रोस्टेट कैंसर में मरीज को हड्डियों में भी भीषण दर्द होता है। बीमारी तेजी से फैलती है। कई मरीजों में कीमोथेरेपी समेत दूसरी दवाएं बेअसर साब...