लखनऊ, जनवरी 9 -- विधायक ने मेदांता में प्रोस्टेट कैंसर जागरूकता किओस्क का किया शुभारंभ विधायक ने लोगों से तंबाकू छोड़ने और मधुमेह-मोटापे से बचने की अपील की लखनऊ, संवाददाता। प्रोस्टेट कैंसर जैसे संवेदनशील विषय पर समाज में खुलकर बातचीत करने की आवश्यकता है। गांव, शहर और मोहल्ले, हर स्तर पर इस बीमारी के लक्षणों और समय पर जांच के प्रति जागरूकता बढ़ाई जानी चाहिए। मेदांता हॉस्पिटल में मेदांता कैंसर इंस्टिट्यूट द्वारा संचालित सोचो मत, बात करो प्रोस्टेट कैंसर जागरूकता अभियान के तहत प्रोस्टेट कैंसर किओस्क के शुभारंभ मौके पर शुक्रवार को यह बात सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि अगर प्रोस्टेट कैंसर का समय रहते पता चल जाए, तो इसका शत-प्रतिशत इलाज संभव है। विधायक ने कहा कि प्रिवेंशन इस बेटर दैन क्योर केवल एक कथन नहीं, बल्कि आज क...