नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- PNB NIRMAAN 2025 campaign: पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से लोन लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, पीएनबी ने ग्राहकों के लिए लोन कैंपेन की शुरुआत की है। इस कैंपेन को पीएनबी निर्माण 2025 नाम दिया गया है। इसका उद्देश्य हाउसिंग और ऑटो लोन को अधिक किफायती बनाना है। इसके जरिए ग्राहकों को अट्रैक्ट करने का प्रयास किया जाएगा। आइए जानते हैं कि बैंक ने इस कैंपेन के तहत किस तरह की सुविधाएं शुरू की हैं।पीएनबी निर्माण 2025 कैंपेन की खास बातें हाउसिंग और कार लोन पर जीरो प्रोसेसिंग और डॉक्युमेंटेशन फीस जीरो है। इसके अलावा घर के पुराने लोन को पीएनबी में ट्रांसफर करने पर कोई नॉन-एन्कम्ब्रेंस सर्टिफिकेट (NEC) चार्ज नहीं लगेगा। वहीं, ग्राहकों को लोन पर 5 आधार अंकों (बीपीएस) की ब्याज दर रियायत भी दी जाएगी। -पीएन...