भागलपुर, जुलाई 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड संख्या 10 स्थित साहेबगंज में पिछले दो माह से खराब पड़े प्याऊ को ठीक कराने को लेकर पूर्व में जलकल विभाग से योजना शाखा को पत्र लिखा गया था। वहीं योजना शाखा से विगत 8 जुलाई को आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कार्यालय प्रस्ताव में इसका उल्लेख भी किया गया था। जलकल शाखा से बिना मेयर की अनुमति और हस्ताक्षर के ही योजना शाखा को प्रस्ताव भेजने और उस वक्त वार्ड के पार्षद के नहीं होने से इसे रोक दिया गया। सशक्त स्थायी समिति की बैठक में मेयर ने योजना शाखा और जलकल शाखा को निर्देश दिया था कि किसी भी परियोजना को बिना उनके संज्ञान में लाए आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। वर्तमान में वार्ड संख्या 10 के खराब पड़े प्याऊ की बोरिंग के बगल में ही नया बोरिंग किया जाएगा। सशक्त स्थायी समिति में इसको लेकर स्वीकृति प्र...