कानपुर, जून 5 -- कानपुर। गोविंदनगर में प्रोविजन स्टोर में चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वारदात को अंजाम दे रहा शातिर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। डीबीएस रोड कच्ची बस्ती स्थित अशोक कुमार कुशवाहा के प्रोविजन स्टोर से एक जून को करीब 88 हजार रुपये चोरी हो गए थे। शातिर ने दुकान के पीछे लगी टिन को तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था। उधर, गुरुवार को पुलिस ने निराला नगर रेलवे मैदान के पास से गोविंदनगर कच्ची बस्ती निवासी आरोपित सागर को धर दबोचा। थाना प्रभारी ने बताया, आरोपित की निशानदेही पर चोरी के बाद 41500 रुपये बची रकम को बरामद किया गया हैं। आरोपित से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...