गाज़ियाबाद, अप्रैल 24 -- गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र में प्रोविजनल स्टोर संचालक ने बुजुर्ग दंपति से सात लाख रुपये हड़प लिए। मामले में महिला ने बुधवार को कविनगर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस पड़ताल कर रही है। गोविंदपुरम निवासी बुजुर्ग दंपति 73 वर्षिया विमला पांडे और 74 वर्षीय रमेश पांडे कहना है कि गोविंदपुरम के ही रहने वाले हरिओम गुप्ता शिवम प्रोविजनल स्टोर चलाते हैं। परिचित होने के चलते हरिओम ने कारोबार के लिए उनसे 17 लाख रुपये उधार लिए मांगे थे। विमला पांडे के मुताबिक, परिचित होने के नाते हरिओम गुप्ता पर भरोसा कर लिया और अलग-अलग तिथियों में 9.80 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए और 7.20 लाख रुपये नगद दिए। इस तरह हरिओम गुप्ता पर कुल 17 लाख रुपये चले गए। बदले में हरिओम गुप्ता ने उन्हें क्रमश: तीन लाख, चार लाख और दस लाख रुपये के चेक दिए थ...