बरेली, अगस्त 19 -- सब इंस्पेक्टर की निकली जॉब में प्रोविजनल सर्टिफिकेट या डिग्री मांगी गई है। ऐसे में विश्वविद्यालय में प्रोविजनल डिग्री लेने वालों की भीड़ सोमवार को उमड़ी। आरोप है कि सिंगल विंडो पर लगी लाइन से बचने के लिए छात्रों को सुविधा शुल्क तक देना पड़ा। सिंगल विंडों पर सोमवार को माइग्रेशन, प्रोविजनल और चरित्र प्रमाण पत्र लेने के लिए लंबी लाइन लगी थी। बरेली व मुरादाबाद मंडल के जिलों से आए छात्रों की यहां भीड़ दिखी। सभी के फॉर्म को जमा कर चार बजे प्रमाण पत्र देने की बात कही गई। बिजनौर से आए युवक का आरोप था कि सिंगल विंडो के बाहर बनी एचडीएफसी बैंक कॉर्नर के पास एक व्यक्ति ने युवकों से रुपयों लेकर जल्द प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए। वहीं कुलपति प्रो. केपी सिंह ने लाइन लगा देख कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए छात्र सुविधाओं का ध्यान रखने के निर...