बलिया, फरवरी 19 -- बलिया, संवाददाता। जिले के प्रोबेशन विभाग में जेनरेटर खरीद में अनियमितता का मामला सामने आया है। डीएम के निर्देश पर सीडीओ व वरिष्ठ कोषाधिकारी की टीम छानबीन में जुट गयी है। जिले के रतसड़ निवासी राम प्रकाश पांडेय ने जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से आरटीआई के तहत जानकारी मांगी। इसमें राजकीय बालगृह (बालिका) निधरिया के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय किया गया जेनरेटर भी था। जिला प्रोबेशन अधिकारी की ओर से जानकारी दी गयी कि जनरेटर 10 केवीए स्वराज कम्पनी का है। इसकी खरीद एक लाख 78 हजार रुपए में की गई है। इसके बाद शिकायतकर्ता ने जिले की दो फर्म व एक गैर जनपद की फर्म से इसी जनरेटर का कोटेशन लिया। इसमें जेनरेटर की कीमत 91 हजार से 95 हजार रुपए तक बतायी गयी। इसके बाद रामप्रकाश ने उच्चाधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री व महिला कल्याण व...