गाज़ियाबाद, अगस्त 30 -- गाजियाबाद। प्रोबेशन विभाग ने शनिवार से भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान शुरू किया। इसके तहत दो बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराया। जिलाधिकारी और सीडीओ के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर ने बताया कि इन बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सीडब्लूएस ले जाया गया। इसके बाद पुनर्वास की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जिससे उन्हें सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण में जीवनयापन का अवसर मिल सके। इस टीम में संरक्षण अधिकारी जितेन्द्र कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई से हंसराज, श्रम परिवर्तन अधिकारी, उपनिरीक्षक कृष्णपाल शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...