प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 31 -- प्रतापगढ़। एमडीपीजी कॉलेज में प्रो. शैलेंद्र मिश्र की स्थाई प्राचार्य नियुक्त किए गए हैं। प्रबंध समिति के मंत्री व शिक्षकों की उपस्थिति में कार्यभार ग्रहण किया। प्रोफेसर मिश्र एक नवंबर 2021 को उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से चयनित होकर हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कॉलेज लालगंज में प्राचार्य का पद ग्रहण किए थे। आज लालगंज से स्थानांतरित होकर उन्होंने एमडीपीजी में कार्यभार ग्रहण किया। पूर्व में प्रोफेसर मिश्र एमडीपीजी कॉलेज में ही प्राचीन इतिहास विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। उनके कार्यभार ग्रहण करने पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री आनंद पांडेय, निवर्तमान प्राचार्य प्रो अरविंद मिश्र, प्रो किरण मिश्रा, प्रो राधा कृष्ण दुबे, प्रो सुधांशु त्रिपाठी, प्रो राजीव मालवीय, डॉ शैलेश कुमार पांडे, डॉ अरुण मिश्र, डॉ संजय द...