लखनऊ, मई 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता डा. अम्बेडकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डा. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा है कि सपा के नेता पहले तो दलित समाज की बेटी को उसकी जाति बताकर अपमानित करते हैं और इस मामले में खेद व्यक्त करने के बजाय अपनी बात को दोहरा रहे हैं। निर्मल ने कहा कि गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह को जाति सूचक शब्दों से संबोधित किया गया था। अब उनके पक्ष में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मैदान में आ गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...