नई दिल्ली, जनवरी 25 -- भारतीय उच्च शिक्षा व्यवस्था में बड़े और साहसिक फैसलों के लिए पहचाने जाने वाले मामिडाला जगदीश कुमार को देश के प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्मश्री से नवाजने का ऐलान किया गया है। यूजीसी चेयरमैन के तौर पर उनके कार्यकाल में जहां एक ओर पढ़ाई को ज्यादा लचीला और स्टूडेंट फ्रेंडली बनाने के प्रयास हुए, वहीं साल 2016 में उनके वीसी रहने के दौरान विवादित नारे भी लगे थे। तेलंगाना के एक छोटे से गांव से निकलकर देश की शिक्षा नीति के अहम चेहरा बनने तक का उनका सफर काफी दिलचस्प रहा है।कौन हैं मामिडाला जगदीश कुमार मामिडाला जगदीश कुमार का जन्म तेलंगाना के नलगोंडा जिले के टिपपर्थी मंडल के ममीडाला गांव में हुआ। अकादमिक दुनिया में लंबा अनुभव रखने वाले कुमार ने फरवरी 2022 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेयरमैन का पद संभाला। उनके नेतृत्...