कन्नौज, मई 4 -- छिबरामऊ, संवाददाता। प्रेमपुर क्षेत्र के फरीदपुर गांव की गरिमा सिंह ने नेट जेआरएफ की ऑल इंडिया में 198वीं रैंक पाकर जिले का गौरव बढ़ाया है। उसका कहना है कि वह प्रोफेसर बनकर बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का उसका सपना है। वह शुरू से ही मेधावी रही है। उसकी इस उपलब्धि पर समाजसेवियों ने उसके घर पहुंचकर उसको सम्मानित किया। फरीदपुर निवासी मनोज कुमार सिंह व नीरज देवी की पुत्री कौशलेंद्र सिंह व सुमन चौहान की पौत्री गरिमा चौहान ने नेट (जेआरएफ) में ऑल इंडिया में 198वीं रैंक प्राप्त की है। उसकी इस उपलब्धि पर शैलेंद्र सिंह राठौर बबल प्रधान, महेंद्र सिंह यादव पूर्व प्रधान व डंपी यादव ने उसके फरीदपुर स्थित आवास पर पहुंचकर माल्यार्पण के साथ मिठाई खिलाकर गरिमा सिंह को सम्मानित किया। बबल प्रधान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की क...