चम्पावत, फरवरी 15 -- टनकपुर। टनकपुर कॉलेज के छात्र नेताओं ने वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने उच्च शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेजा है। छात्रों ने प्रोफेसर पर आंतरिक परीक्षा में कम अंक देने सहित तमाम आरोप लगाए हैं। शनिवार को एबीवीपी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजू के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने प्राचार्य डॉ़ अनुपमा तिवारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि वनस्पति विज्ञान के प्रो़ की लगातार शिकायतें आ रही हैं। कहा कि वे लिखित परीक्षा में बेहत प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन प्रोफेसर आंतरिक परीक्षाओं में उचित अंक नहीं दे रहे हैं। इससे छात्रों के मनोबल को ठेस पहुंच रही है। इधर प्रोफेसर ने उन पर लगाए सारे आरोपों को नकारा है। यहां सनी यादव, रोहन, विक्रम, कोमल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...