प्रयागराज, जुलाई 4 -- प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाने वाले एमटेक छात्र कुलदीप श्रीवास्तव ने आरटीआई के माध्यम से कई सूचनाएं मांगी हैं। कुलदीप ने प्रकरण से संबंधरी जांच समिति की रिपोर्ट की प्रमाणित प्रति, सभी सहायक दस्तावेज, गवाहों के बयान, तथा संबंधित तिथि के सीसीटीवी फुटेज (विशेषकर ईसीईडी विभागाध्यक्ष कक्ष एवं आस-पास के क्षेत्र) की प्रति मांगी है। साथ ही अपने मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जो भी टिप्पणियां की गईं, उनके समर्थन में आधारभूत साक्ष्य या मेडिकल रिपोर्ट भी मांगी है। यदि कोई कार्रवाई संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध की गई है, तो उसके विवरण एवं समिति की बैठक के मिनट्स एवं सदस्यों की व्यक्तिगत टिप्पणियां आदि भी मांगी हैं। कुलदीप ने साफ किया है कि उनका उद्देश्य किसी को...