वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 27 -- यूपी के आगरा में डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर पर उसकी शोधार्थी ने शारीरिक शोषण का मुकदमा दर्ज कराया है। खंदारी परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस (आईबीएस) के रसायन विज्ञान विभाग के एक प्रोफेसर पर आरोप है कि दो साल तक शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत करते रहे। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी थी। इसमें होटलों में दुष्कर्म, कार्यालय में बुलाकर छेड़छाड़, मोबाइल तोड़ने की कोशिश और करियर बर्बाद करने की धमकी जैसे आरोप लगाए। शोधार्थी ने पुलिस अधिकारियों को ऑडियो भी उपलब्ध कराए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी मामले को गंभीर बताते हुए आंतरिक जांच की बात कही है। जब इस संबंध में प्रोफेसर से संपर्क किया गया तो उनका फोन स्विच ऑफ मिला। यह भी पढ़ें- रेप कर रहा ग...