अमरोहा, दिसम्बर 4 -- शहर निवासी प्रोफेसर जियाउर्रहमान सिद्दीकी की साहित्यिक सेवाओं पर रफीना चौधरी को भगवंत विश्वविद्यालय अजमेर के उर्दू विभाग ने एक दिसंबर को डॉक्टरेट की उपाधि दी। डा.रफीना ने डा.संजीदा बीबी की देखरेख में शोध कार्य पूरा किया। उनका शोध पत्र अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के प्रतिष्ठित शोधकर्ता, आलोचक, अनुवादक, पत्रकार और शैलीगत शिक्षक प्रोफेसर जियाउर्रहमान सिद्दीकी की शैक्षणिक और साहित्यिक सेवाओं पर आधारित है। इस उपलब्धि पर जिले के साहित्यिक और सामाजिक संगठनों ने प्रोफेसर जियाउर्रहमान सिद्दीकी, डा.संजीदा बीबी और रफीना चौधरी को बधाई दी। उर्दू साहित्यिक क्षेत्र में खुशी का माहौल है। विद्वत्तापूर्ण उपलब्धि पर अंजुमन तरक्की उर्दू उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष डा.सिराजुद्दीन हाशमी, अमरोहा की सामाजिक साहित्यिक संस्था कार...