भभुआ, जुलाई 12 -- कैमूर पत्रकार संघ ने बैठक कर प्रोफेसर को धमकाने की घटना की निंदा की जान मारने की धमकी देनेवाले व्यक्ति गिरफ्तारी का एसपी ने दिया आश्वासन (सर के ध्यानार्थ) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। महाराणा प्रताप कालेज के प्रोफेसर व मोहनियां में हिन्दुस्तान अखबार के पत्रकार डॉ. लक्ष्मण शरण सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने की घटना की जिले के पत्रकारों ने घोर निंदा की है। कैमूर पत्रकार संघ की बैठक शनिवार को शहर के एक होटल में हुई, जिसमें जिले के पत्रकारों के साथ हो रहीं घटनाएं एवं उनकी सुरक्षा को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में पत्रकारों का एक शिष्टमंडल डीएम सुनील कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ला को मांगों का ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने डीएम-एसपी से प्रोफेसर को सुरक्षा मुहैया कराने और फोन पर...