जहानाबाद, अगस्त 26 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाली एक महिला के घर में चोरी हो गई। अपराधियों ने उनके घर से सोने के आभूषण, मोबाइल फोन समेत हजारों रुपये की संपत्ति के अलावा जमीन के कागजात और कुछ सर्टिफिकेट चुराकर ले भागे। इस संबंध में महिला के भाई चंद्रवंशी नगर मोहल्ला के निवासी आशीष कुमार के बयान पर मंगलवार को नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उक्त व्यक्ति ने पुलिस को बताया है कि उनकी बहन प्रोफेसर कॉलोनी स्थित मकान में रहती हैं। चोरों ने उनके घर से सोने का चेन, सोने का झुमका, एक मोबाइल फोन, जमीन के कागजात और कुछ प्रमाण पत्र ले भागा। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...