साहिबगंज, जुलाई 14 -- बरहरवा,प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में बंद घर में चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने प्रज्ञा केंद्र के जिला समन्वयक आलोक आनंद के बंद मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपये के जेवरात, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित आलोक आनंद ने बताया कि वे बीते 9 जुलाई की रात को अपने परिवार के साथ वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन से रांची प्रज्ञा केंद्र के एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। 13 जुलाई की सुबह जब वे लौटे और लगभग सुबह 6 बजे घर पहुंचे, तो उनके द्वारा मुख्य दरवाजे का ताला खोला गया। जैसे ही वे अंदर दाखिल हुए, उन्होंने देखा कि उनके घर के तीनों कमरे खुले पड़े हैं और सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। अज्ञात चोरों ने रसोईघर के बगल की खिड़की की ग्रिल को काटकर घर में प्रवेश किया था। चोरों ने पूरे घर ...