धनबाद, दिसम्बर 5 -- धनबाद। हीरापुर की प्रोफेसर कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों में पांच घंटे बिजली गुरुवार को नहीं रही। इससे लोग परेशान रहे। बिजली सुबह नौ बजे कटी जो दोपहर दो बजे के बाद क्षेत्र में लौटी। तब लोगों को राहत मिली। विभाग के अभियंता ने बताया कि क्षेत्र में पुराना तार हटाकर कवर तार लगाया जा रहा है। इस कारण क्षेत्र में बिजली गुल रही। इस कारण क्षेत्र में लोगों को अधिक देर तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...