मोतिहारी, मई 6 -- शहर के वार्ड नंबर 22 अंतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी के लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में बदहाल जीवन जीने को मजबूर हैं। कॉलोनी में नालियों का लेवल सही नहीं होने के कारण नाले का पानी सड़कों पर ओवरफ्लो हो जाता है, जिससे जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी बदहाल हो जाती है। राहगीरों और स्थानीय निवासियों को इस कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मोहल्ले के आनन्द किशोर सिंह, दिवाकर प्रसाद श्रीवास्तव, अरुण कुमार वर्मा, सुनील कुमार, रामानुज प्रसाद, सुनील कुमार मश्रिा, विजय कुमार मश्रिा, रजनीकांत तिवारी, आलोक कुमार, राजू कुमार व बिनोद ठाकुर आदि लोगों का कहना है कि गलियों की नियमित सफाई नहीं होती है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे रहते हैं, जो बीमारियों का घर बनते जा रहे हैं। डोर टू डोर कचरा उठाने की व्यवस्था भी यह...