मेरठ, नवम्बर 3 -- दौराला। कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित एक प्रोफेसर के बंद मकान को शनिवार रात चोरो ने खंगाल डाला। चोर घर से 40 लाख का सामान चोरी कर ले गए। शादी से लौटे प्रोफेसर के परिवार को घटना का पता चला तो पूरे कैंपस में सनसनी फैल गई। पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कृषि विवि के टेक्नोलॉजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार पत्नी शिवांगी और दो बच्चों के साथ मुजफ्फरनगर के झिंझाना में भतीजी के शादी समारोह में गए थे। उनका मकान बंद था। रात में मकान में घुसे चोर ताला तोड़कर एक लाख 60 हजार रुपये नगद और लगभग 38 लाख के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। शादी से लौटने पर मकान का दरवाजा खुला देख चोरी का पता चला। पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में ...