हाथरस, जून 19 -- -पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर रजनीश कुमार को प्रयागराज से किया था गिरफ्तार -पुलिस ने चार पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज करने के बाद दाखिल की चार्जशीट -प्रोफेसर से बरामद लैपटॉप की फोरेसिंक लैब से रिपोर्ट आना अभी बाकी हाथरस, कार्यालय संवाददाता। कॉलेज की छात्राओं के यौन शोषण के मामले में आरोपी प्रोफेसर रजनीश कुमार के खिलाफ पुलिस ने अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। प्रोफेसर अभी जिला कारागार अलीगढ़ में निरुद्ध है। हाथरस कोर्ट से उसकी जमानत खारिज हो चुकी है। पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के प्रोफेसर व चीफ प्रोक्टर रजनीश कुमार ने परीक्षा में नंबर बढ़ाने और नौकरी लगवाने के नाम पर छात्राओं का यौन शोषण किया। पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जैसे ही छात्राओं के दुष्क...