बिजनौर, फरवरी 25 -- अमेरिका रिटर्न प्रोफेसर के गोली मारकर आत्महत्या मामले में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दे दिया था। कोतवाली शहर के शक्तिनगर निवासी डा. कुलभूषण ने सोमवार की सुबह करीब 11 बजे कमरे में तमंचे से सीने पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पत्नी रूचि के शोर मचाने पर दरवाजा तोड़कर डा. कुलभूषण का शव निकाला गया था। पास में ही तमंचा पड़ा मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया था। डॉ. कुलभूषण ने रुड़की आईआईटी से कैमिस्ट्री में मास्टर डिग्री ली थी और अमेरिका में पीएचडी की। वह 2019 में अमेरिका से लौट आए थे और बच्चे को कोचिंग व यूट्यूब चैनल पर कैमिस्ट्री पढ़ा रहे थे। पुलिस डा. कुलभूषण की आत्महत्या मामले में जांच में जुटी है। पुलिस मामले में कई बिन्दुओं पर जांच में जुटी है। डा. कुलभूषण क...