अलीगढ़, जुलाई 3 -- अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता एएमयू के भौतिकी विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर मोहम्मद शुऐब की पत्नी, सीमा शुऐब द्वारा दिए गए दो लाख रुपये के दान से विश्वविद्यालय में "अशरफ़ सुलेमान और शहनाज़ शारिक" के नाम पर दो नई छात्रवृत्तियां स्थापित की गई हैं। कुलपति द्वारा इन छात्रवृत्तियों को औपचारिक रूप से स्वीकृति प्रदान कर दी गई। प्रत्येक वर्ष एएमयू द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर एक छात्र और एक छात्रा को क्रमशः 4 हज़ार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह छात्रवृत्तियां एएमयू के उन स्थायी, अस्थायी और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के बच्चों को प्रदान की जाएगी, जिनकी वार्षिक आय छह लाख रुपये से अधिक नहीं है। पात्र छात्रों का नामांकन एएमयू द्वारा संचालित स्कूलों में होना आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...