गोड्डा, सितम्बर 8 -- गोड्डा। नगर थाना अंतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी में चोरों नें बंद घर में लाखों की चोरी कर ली है। बताया जाता है कि सेवानिवृत दारोगा सुनील कुमार झा के घर से लाखों के गहने -जेवरात की चोरी कर ली गई है।मामले को लेकर नगर थाना में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वही घटना की सूचना पर नगर थाना के अवर निरीक्षक विपिन यादव सदलबल पहुंचे व मामले की जांच की है। हाल के दिनों में प्रोफेसर कॉलोनी में चोरी की कई घटना हो चुकी है। इस संबंध में सुनील कुमार झा की पत्नी शैलवाला झा ने कहा कि वे लोग अपने पुत्र के पास गए थे जहां पुत्रवधु बीमार थी। बताया कि आसपास के लोगों से जाने के वक्त देखरेख का आग्रह किया था। जहां उन्हें चार सितंबर को जमशेदपुर में जानकारी मिली की कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है व चोरी घटना हुई है। वापस अपने घर प्रोफेसर कॉलोनी आय...