धनबाद, मई 14 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी कॉलेज सिंदरी के भौतिक शास्त्र के विभाागाध्यक्ष व टाइम्स आफ इंडिया के पत्रकार प्रो. अनिल आशुतोष का सोमवार की शाम दिल्ली में निधन हो गया। प्रो. अनिल आशुतोष के पिता डॉ. आर एन पांडेय सिंदरी कॉलेज सिंदरी में दर्शन शास्त्र विभाग के विभाागाध्यक्ष थे। प्रोफेसर अनिल आशुतोष पिछले 6 महीने से बीमार चल रहे थे। लीवर ट्रांसप्लांट के बावजूद चिकित्सक उनकी जान नहीं बचा सके। उनके निधन पर सिंदरी महाविद्यालय परिवार में शोक का माहौल है। अनिल आशुतोष सिंदरी कालेज सिंदरी में 1985 से कार्यरत थे। 61 वर्ष की आयु के कार्यकाल के बीच में ही उनके निधन से कालेज को भारी क्षति हुई है। उनके निधन पर मंगलवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। दो मिनट का मौन रखाकर उनकी आत्मा की शांति हेतू ईश्वर से प्रार्थना की गई। मौके पर कालेज के सभी शिक्षक...