वाराणसी, जुलाई 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। फर्जी तरीके से आयकर की छूट लेने पर बनारस के सरकारी अफसर फंस गए हैं। सोमवार को आयकर विभाग ने दो प्रोफेसरों और एक रेलवे अधिकारी के आवास पर छापा मारा। सिगरा, महमूरगंज, अर्दली बाजार में देर रात तक इन अफसरों के यहां पूछताछ जारी रही। अफसरों ने पिछले वर्षों में आयकर रिटर्न में विभिन्न धाराओं में छूट का लाभ लिया है। सेल्फ असेसमेंट सुविधा के कारण इन अधिकारियों ने पिछले वर्षों में अपने रिटर्न में प्रावधानों के तहत पूरी छूट ली थी। जांच में आयकर विभाग को संदेह होने पर यह कार्यवाही की गई। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार इन अधिकारियों ने लगभग सभी धाराओं में छूट ली है। लेकिन पूछताछ के दौरान उसका प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पा रहे हैं। 750 करदाताओं को नोटिस आयकर विभाग ने फर्जी तरीके से आयकर छूट लेने वाले 750 से...