मुजफ्फरपुर, जुलाई 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के मझौलिया में कबाड़ व्यवसायी मो. गुलाब की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस को प्रोफेशनल शूटरों के शामिल होने का शक है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सुपारी किलरों से हत्या कराने की बात सामने आ रही है। उसके आधार पर पुलिस की अलग-अलग टीमें मुजफ्फरपुर के साथ पड़ोसी जिलों में भी छापेमारी कर रही है। हालांकि, घटना के तीसरे दिन शुक्रवार रात तक भी पुलिस को ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है। फिलहाल, सदर थाने की पुलिस मझौलिया इलाके से दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के बाद हत्याकांड के खुलासे के लिए गठित एसआईटी सीसीटीवी फुटेज के अलावे स्थानीय स्तर पर भी जांच और पूछताछ कर सभी बिन्दुओं पर जानकारी इकट्ठा कर रही है। साथ ही घटना को अंजाम दिलाने वाले मास्टरमाइंड और ...