रिषिकेष, मई 10 -- तपोवन में साइबर कैफे संचालक नितिन देव की हत्या करने वाले शूटर 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ नहीं आए हैं। वारदात में पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी शूटर प्रोफेशनल हैं। उनकी धरपकड़ के लिए दो टीमों को पड़ोसी राज्य यूपी में रवाना किया गया है। इसमें यूपी पुलिस की मदद भी टिहरी पुलिस ले रही है। पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व अन्य जानकारियों को भी साझा करने का दावा है। शनिवार को एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल मुनिकीरेती पहुंचे। उन्होंने तपोवन स्थित डेक्कन वैली आपर्टमेंट में कैफे संचालक नितिन देव की हत्या की वारदात की विस्तृत जानकारी हासिल की। जांच में जुटी पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शूटरों की शीघ्र धरपकड़ के लिए पुलिस की साइबर टीम को भी एक्टिवेट किया गया। अभी तक पुलिस जांच में शूटर का आधार कार्ड फर्जी निकला है, जि...