गया, जून 24 -- प्रोफेशनल लाइफ में ही नहीं जीवन में भी सफल होना जरूरी है। आप सिर्फ प्रोफेशनल लाइफ में ही नहीं बल्कि एक आदर्श नागरिक के रूप में भी समाज में खड़े रहे। प्रतिभा सम्मान समारोह बच्चों को बेहतर करने को प्रेरित करता है। उक्त बातें दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा। उन्होनें कहा कि छात्रों का समग्र विकास होना चाहिए। बच्चों को पढ़ाने के सिवा उन्हे पढ़ने का भी प्रयास करें। कुलपति ने समारोह में मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुये कहा कि शुरूआत से ही माता-पिता अपने मन के हिसाब से बच्चों को पढ़ाना शुरू करते है। लेकिन, बच्चों के पढ़ाने के सिवा उन्हे पढ़ने का भी प्रयास करें कि आखिर बच्चें क्या बनना चाहते है। अपनी मर्जी उनपर ना बेवजह ना थोपें। उन्होनें छात्रों से कहा कि जीवन में एक विजन व म...