गिरडीह, जून 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। विकसित भारत के अमृतकाल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 वर्षों के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा प्रोफेशनल मीट का आयोजन गुरुवार को जिप परिषद के सामने स्थित विक्रमादित्य क्लासेस में हुआ। भाजयुमो प्रदेश मंत्री संजीव कुमार द्वारा आयेाजित प्रोफेशनल मीट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यसभा सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रोफेशनल्स को सम्मानित किया। बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पेशेवरों जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, चार्टेड अकाउंटेंट, वकील आदि से संवाद स्थापित करना और उन्हें भारत के विकास यात्रा में सहभागी बनाना था। मौके पर रास सांसद ...