बरेली, जनवरी 12 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर (प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर) की आंतरिक व बाह्य प्रयोगात्मक परीक्षाओं को शेड्यूल जारी किया है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बीबीए, बीसीए, पीजीडीसीए, बीकॉम (फाइनेंस/फाइनेंशियल सर्विसेज), बीलिब, एमलिब, विधि (त्रिवर्षीय/पंचवर्षीय) एवं एलएलएन शामिल हैं। विश्वविद्यालय ने सभी संबद्ध महाविद्यालयों को निर्देश दिया है कि परीक्षाएं 15 जनवरी से 31 जनवरी के मध्य अनिवार्य रूप से संपन्न कर ली जाएं। निर्धारित तिथि के बाद अंक ऑनलाइन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। प्रयोगात्मक परीक्षाओं में आंतरिक परीक्षक महाविद्यालय के होंगे, जबकि बाह्य परीक्षक विश्वविद्यालय द्वारा पोर्टल के माध्यम से नामित किए जाएंगे। विश्वविद्यालय ने उत्तरपुस्तिकाए...