धनबाद, जनवरी 30 -- धनबाद। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को प्रोफेशनल डेवलपमेंट के लिए कम-से-कम 50 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक से 12वीं कक्षा तक के सरकारी व गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक समेत) शिक्षकों को प्रशिक्षण मिलेगा। ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रशिक्षण मिलेगा। धनबाद के शिक्षकों के लिए एक मार्च से 31 मार्च तथा नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए एक मई से 31 मई तक का समय निर्धारित किया गया है। निर्धारित समयावधि में प्रशिक्षण पूर्ण नहीं करने की दिशा में उनके विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जाएगी। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी) ने शिक्षकों के सतत पेशेवर विकास से संबंधित प्रशिक्षण आदेश जारी कर दिया है। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षक को स्वयं में सुधार करने व पेशे से संबंधित आधुनिक विचार, नवीनतम शिक्षण तकनीक, पद्धति, कौशल और नवाच...