मुजफ्फरपुर, फरवरी 18 -- मुजफ्फरपुर, वसं। शहर के व्यवसायियों से प्रोफेशनल टैक्स हटाने को लेकर उपमेयर डॉ. मोनालिसा ने नगर विकास एवं आवास विभाग को सुझाव पत्र लिखा है। विभाग की अपर सचिव वर्षा सिंह को लिखे पत्र में डॉ. मोनालिसा ने केवल एक तरह का टैक्स लगाने की अपील की है। उनका कहना था कि ट्रेड टैक्स के बाद प्रोफेशनल टैक्स लगाने का कोई औचित्य नहीं है। इसे समाप्त कर देने से व्यवसायियों को टैक्स की दोहरी मार से बचाया जा सकेगा। गौरतलब है कि बीते सात फरवरी को पटना में नगर विकास एवं आवास विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। विभागीय मंत्री नितिन नवीन की मौजूदगी में बैठक में व्यवसायियों पर टैक्स का भार कम करने पर चर्चा हुई थी। इससे जुड़े सुझाव देने के लिए एक 14 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। मुजफ्फरपुर की उपमेयर को भी कमेटी का सदस्य बनाया गया था। उस...